ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन को चौथी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का घाटा |

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन को चौथी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का घाटा

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन को चौथी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का घाटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 16, 2022/9:53 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

दवा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में चार करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को सोमवार को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 810 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 744 करोड़ रुपये थी।

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 381 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो 2020-21 में 287 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,278 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,926 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)