जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा 57 करोड़ रुपये में डब्ल्यूएआईएसएल में हिस्सेदारी खरीदेगी |

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा 57 करोड़ रुपये में डब्ल्यूएआईएसएल में हिस्सेदारी खरीदेगी

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा 57 करोड़ रुपये में डब्ल्यूएआईएसएल में हिस्सेदारी खरीदेगी

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 04:33 PM IST, Published Date : April 30, 2024/4:33 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को डब्ल्यूएआईएसएल में 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की।

डब्ल्यूएआईएसएल हवाई अड्डों पर डिजिटल बुनियादी ढांचा सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी ने हवाई अड्डे से संबंधित व्यवसायों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए यह हिस्सेदारी खरीदी है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने उत्तिष्ठ विराट फंड से 56.66 करोड़ रुपये में डब्ल्यूएआईएसएल के 4,60,000 शेयर यानी 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) के माध्यम से दिल्ली, हैदराबाद, गोवा और फिलीपींस सहित विभिन्न शहरों के हवाई अड्डों का संचालन करती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)