जीएमआर एयरपोर्ट्स ने कार्गो परियोजना के लिए विशेष इकाई स्थापित की
जीएमआर एयरपोर्ट्स ने कार्गो परियोजना के लिए विशेष इकाई स्थापित की
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स ने राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कार्गो सिटी परियोजना को लागू करने को लेकर विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) स्थापित की है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानाकारी में कहा, ‘जीएमआर कार्गो एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड’ को इस परियोजना के साथ-साथ अन्य परिवहन और लॉजिस्टिक से संबंधित अवसरों को शुरू करने के लिए 11 सितंबर को शामिल किया गया था।
यह परियोजना दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) द्वारा प्रदान की गई थी, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स की अनुषंगी कंपनी है और आईजीआईए का संचालन करती है।
सूचना में कहा गया है कि विशेष उद्देश्यीय इकाई को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में 10 करोड़ रुपये की प्रारंभिक चुकता शेयर पूंजी के साथ शामिल किया गया है, जो 10-10 रुपये के एक करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित है।
भाषा योगेश रमण
रमण
रमण

Facebook



