गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरधारकों ने बीना मोदी की एमडी के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी |

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरधारकों ने बीना मोदी की एमडी के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरधारकों ने बीना मोदी की एमडी के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : September 6, 2024/10:11 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में बीना मोदी को फिर से नियुक्त करने के विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि यह प्रस्ताव 86.6 प्रतिशत मतों के बहुमत के साथ पारित हुआ।

इसके अलावा, कंपनी के शेयरधारकों ने आवश्यक मतों के साथ उनकी बेटी चारु मोदी की नियुक्ति और उनके पारिश्रमिक को तय करने के लिए विशेष प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

चूंकि बीना मोदी का पारिश्रमिक पांच करोड़ रुपये या कंपनी के शुद्ध लाभ के 2.5 प्रतिशत की सीमा से अधिक है, इसलिए इसे मंजूरी देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित करने की जरूरत थी।

इसके अलावा बीना मोदी के बेटे समीर मोदी की सेवानिवृत्ति के कारण खाली हुए पद को फिलहाल नहीं भरने के प्रस्ताव को भी 99.2 प्रतिशत मतों के साथ मंजूरी दी गई।

गॉडफ्रे फिलिप्स ने एक अलग सूचना में बताया कि एजीएम के बाद समीर मोदी इसके बोर्ड में निदेशक नहीं रह गए हैं। गौरतलब है कि समीर मोदी का अपनी मां के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)