Gold rates today 2021 : कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट | Gold rates today 2021 : Gold futures prices fall due to weak demand

Gold rates today 2021 : कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

Gold rates today 2021 : कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : July 20, 2021/10:27 am IST

Gold rates today 2021

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 46 रुपये की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 46 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,283 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में हानि दर्ज होने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया।

वैश्विक स्तर पर हालांकि, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,813.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश