Today Gold Price: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानिए क्या है चांदी का भाव
Today Gold Price: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानिए क्या है चांदी का भाव
Gold Price Today || Image- IBC24 News File
- सोना ₹100 घटकर ₹1,24,600 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
- चांदी ₹1,53,300 प्रति किलो पर स्थिर रही।
- अमेरिकी शटडाउन और डॉलर की कमजोरी ने सोने को सपोर्ट दिया
नयी दिल्ली: Today Gold Price आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 1,24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बृहस्पतिवार के बंद भाव 1,24,100 रुपये से 100 रुपये गिरकर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही।
Today Gold Price वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले बाजार सत्र में 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतें सभी करों सहित 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 19.84 डॉलर यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 48.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, ‘‘शेयर बाजारों में संभावित एआई-संचालित तेजी के बुलबुले को लेकर बढ़ती चिंताओं और अमेरिकी सरकार में कामकाज लंबे समय तक ठप रहने की अनिश्चितता के बीच निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश की तलाश के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 99.65 रहा। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला। वित्तपोषण के संकट के कारण कई सरकारी विभागों में कामकाज 38 दिन से ठप (शटडाउन) है। इससे आर्थिक उत्पादन पर असर पड़ रहा है और प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी हो रही है।
एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘बाजार की अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और लंबे समय तक ‘शटडाउन’ के चलते सोने में और तेजी की संभावना है।’’ एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (शोध विश्लेषक…जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी आने वाले सप्ताह में फेडरल रिजर्व के सदस्यों के भाषणों और अमेरिका तथा भारत दोनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़ों पर कड़ी नजर रखेंगे।’’

Facebook



