Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट! अब खरीदारी का सही मौका? जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट! अब खरीदारी का सही मौका? जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट!  अब खरीदारी का सही मौका? जानें आज के ताजा रेट्स

(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 29, 2025 / 03:32 pm IST
Published Date: July 29, 2025 3:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना ₹172 सस्ता होकर ₹98,274 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
  • चांदी ₹2,260 गिरकर ₹1,13,590 प्रति किलो पर आ गई।
  • IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है – दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे।

Gold Price Today: कल की तुलना में आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोना 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत भी घटकर 1,13,590 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि सोमवार शाम इसका रेट 1,15,850 रुपये प्रति किलो था। यानी चांदी में करीब 2,260 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने के भाव में गिरावट

आज, मंगलवार 29 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव घटने से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना आज 172 रुपये सस्ता होकर 98,274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार शाम यह भाव 98,446 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमत भी फिसली

चांदी के भाव में भी जोरदार गिरावट आई है। सोमवार को चांदी 1,15,850 रुपये प्रति किलो पर थी, जो अब घटकर 1,13,590 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी इसमें 2,260 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले, 23 जुलाई को सोने का भाव 1,00,533 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, जो अब तक की ऊंचाई में से करीब 2,259 रुपये गिर चुका है। वहीं, उसी दिन चांदी की कीमत भी 1,15,850 रुपये प्रति किलो पर थी।

 ⁠

सोना खरीदारी का अच्छा अवसर

दरअसल, बीते कुछ सप्ताह में सोने की कीमतों में तेजी का दौर देखने को मिला था, जिसका मुख्य कारण वैश्विक अनिश्चितता और सेंट्रल बैंकों द्वारा भारी मात्रा में सोने की खरीद को माना जा रहा है। लेकिन, अब जब कीमतें कुछ नीचे आ गई हैं, तो खरीदारी के इच्छुक ग्राहकों के लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है।

दिन में दो बार जारी होते हैं ये रेट्स

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए ये रेट्स मानक होते हैं, लेकिन स्थानीय बाजारों में इनसे 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का अंतर देखा जा सकता है। बता दें कि IBJA दिन में दो बार दोपहर 12 बजे और शाम करीब 5 बजे ताजा रेट्स जारी करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।