Today Gold Price: फिर महंगा हुआ सोना, प्रति 10 ग्राम पहुंचा 1 लाख 24 हजार के पार, जानें क्या है चांदी के दाम

Today Gold Price: फिर महंगा हुआ सोना, प्रति 10 ग्राम पहुंचा 1 लाख 24 हजार के पार, जानें क्या है चांदी के दाम

Today Gold Price: फिर महंगा हुआ सोना, प्रति 10 ग्राम पहुंचा 1 लाख 24 हजार के पार, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 6, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: November 6, 2025 6:46 pm IST

नयी दिल्ली: Today Gold Price व्यापारियों की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत दो दिनों की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। मंगलवार को यह 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

Today Gold Price स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 1,800 रुपये बढ़कर 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। मंगलवार को यह 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को गुरु नानक जयंती पर छुट्टी होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे थे।

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 28.96 डॉलर यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि हाजिर चांदी 1.22 प्रतिशत बढ़कर 48.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। सुरक्षित निवेश की मांग और अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट आने से बृहस्पतिवार को सोने में तेजी आई। अमेरिका में सरकारी विभागों के वित्तीय प्रावधान न होने से जारी ‘शटडाउन’ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया है।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘इस लंबे शटडाउन ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिसका फायदा सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं को मिल रहा है।’’ विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक पिछले सत्र में कई महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 0.29 प्रतिशत गिरकर 99.97 रह गया, जिससे कीमती धातुओं को भी मदद मिली।

एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उपजा आशावाद सोने की कीमतों में और तेजी को सीमित कर सकता है। बाजार प्रतिभागी, आगे के संकेतों के लिए आगामी अमेरिकी विनिर्माण और गैर-विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर कड़ी नज़र रखेंगे।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।