मजबूत हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने के भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने के भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने के भाव में तेजी
Modified Date: October 10, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: October 10, 2025 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 527 रुपये की तेजी के साथ 1,21,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 527 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,21,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

सोना वायदा बृहस्पतिवार को अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर 1,20,493 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

 ⁠

एमसीएक्स पर चांदी वायदा में भी तेजी आई, दिसंबर अनुबंध 2,225 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 1,48,549 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बृहस्पतिवार को चांदी 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी।

कारोबारियों ने कहा कि सोने की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच प्रतिभागियों द्वारा अपना सौदे बढ़ाने के कारण हुई। सुरक्षित निवेश मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने की उम्मीद के कारण सोने में तेजी आई।

विदेशी बाजार में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 26.50 डॉलर यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 3,999.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। बुधवार को सोने की कीमत 4,081 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

कॉमेक्स चांदी वायदा बृहस्पतिवार को 49.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छूने के बाद 2.14 प्रतिशत बढ़कर 48.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में