डाउन हुआ दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन Google का सर्वर, इंटरनेट यूजर्स में मचा हड़कंप
डाउन हुआ दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन Google का सर्वर, इंटरनेट यूजर्स में मचा हड़कंप! Google down: Search Engine Google Server Down
नई दिल्लीः Google down दुनियाभर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल का सर्वर डाउन हो गया। इसके बाद इंटरनेट यूजर्स में हड़कंप मच गया और लोग एक के बाद एक ट्वीट करने लगे। यूजर्स को ’500’ एरर का मैसेज आने लगा था।
Read More: एक बार फिर जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, वन कर्मचारी निगरानी में जुटे
Google down एक वेबसाइड डाउनडिटेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों ने गूगल के सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। लाखों यूजर्स घंटों तक परेशान रहे। यूजर्स ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सर्वर डाउन होने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने म्ततवत मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
#googledown pic.twitter.com/ob8xZ4QJf1
— Christine | she/they (@pippascardigan) August 9, 2022
हालांकि शिकायत मिलने के बाद कंपनी की तरफ से फौरन कदम उठाया गया। कुछ ही मिनट बाद गूगल की सर्विस फिर से शुरू हो गई है। गूगल का सर्वर डाउन क्यों हुआ इसकी वजह पता नहीं चल सकी है। गूगल की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

Facebook



