बिस्तरों, ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है गूगल

बिस्तरों, ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है गूगल

बिस्तरों, ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है गूगल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 10, 2021 3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) गूगल ने सोमवार को कहा कि वह चुनिंदा जगहों पर बिस्तरों, और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल मैप्स में एक नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है।

सुविधा के माध्यम से लोग इन चीजों से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं और दूसरों से साझा कर सकते हैं।

ये परीक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी के भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत प्रयासों में मदद करने की कोशिशों के तहत किए जा रहे हैं।

 ⁠

गूगल ने कहा, ‘हम मैप्स में सवाल-जवाब का इस्तेमाल कर एक नयी सुविधा का परीक्षण कर रहे हैं। यह सुविधा लोगों को चुनिंदा जगहों पर बिस्तरों, और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछने और स्थानीय जानकारी साझा करने में सक्षम बनाएगी। चूंकि इसमें उपयोगकर्ताओं द्वारा डाली गयी सामग्री होगी ना कि अधिकृत स्रोतों से मिली सामग्री, सूचना का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सटीकता और नयेपन का सत्यापन करना जरूरी होगा।’

गूगल ने कहा कि उसकी टीमें प्राथमिकता के साथ तीन क्षेत्रों में काम कर रही है – यह सुनिश्चित करना कि लोग सबसे नयी और सबसे अधिकृत सूचना पाएं, सुरक्षा एवं टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश को बढ़ावा देना और प्रभावित समुदायों, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं दूसरे संगठनों के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराना।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में