सरकार ने रमेश बाबू वी को सीईआरसी का सदस्य नियुक्त किया

सरकार ने रमेश बाबू वी को सीईआरसी का सदस्य नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 09:20 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सरकार ने रमेश बाबू वी को केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (सीईआरसी) का सदस्य नियुक्त किया है। बुधवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि मंगलवार को केंद्रीय बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बाबू वी के पास थर्मल इंजीनियरिंग में एमटेक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री है। उन्होंने मई, 2020 से अपनी सेवानिवृत्ति तक एनटीपीसी में निदेशक (परिचालन) का पद संभाला।

बयान में कहा गया है, ‘‘सीईआरसी की स्थापना भारत सरकार द्वारा विद्युत विनियामक आयोग अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत की गई थी। सीईआरसी विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रयोजनों के लिए केंद्रीय आयोग है, जिसने ईआरसी अधिनियम 1998 को निरस्त कर दिया है। आयोग में एक चेयरपर्सन और तीन अन्य सदस्य होते हैं।’’

इसमें कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के चेयरपर्सन आयोग के पदेन सदस्य होते हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय