सरकार ने कुछ चांदी के आभूषणों के आयात पर ‘अंकुश’ लगाया

सरकार ने कुछ चांदी के आभूषणों के आयात पर ‘अंकुश’ लगाया

सरकार ने कुछ चांदी के आभूषणों के आयात पर ‘अंकुश’ लगाया
Modified Date: September 24, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: September 24, 2025 8:22 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को कुछ चांदी के आभूषणों के आयात पर अगले साल 31 मार्च तक अंकुश लगा दिया है। एक अधिसूचना में यह कहा गया है।

इस कदम का उद्देश्य थाइलैंड से बिना जड़ाऊ आभूषणों के नाम पर चांदी के आयात पर अंकुश लगाना है। भारत का आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संघ) के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता है। थाइलैंड इस 10 सदस्यीय समूह का सदस्य है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘आयात नीति को 31 मार्च, 2026 तक के लिए संशोधित किया गया है। इसके तहत तत्काल प्रभाव से मुक्त से अंकुश की श्रेणी में डाला गया है।’’

 ⁠

इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सामान के लिए सरकार से लाइसेंस लेना आवश्यक है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में