Income Tax Return: दिवाली से पहले इन टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
दिवाली से पहले इन टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, Govt extends deadline for corporates to file tax returns by 15 days
Income Tax Department
नई दिल्लीः Govt extends deadline for corporates आयकर विभाग ने शनिवार को मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक परिपत्र में कहा कि पिछली 31 अक्टूबर की समयसीमा बढ़ायी जाएगी। मूल्यांकन वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर रिटर्न दाखिल करने) के लिए नयी समयसीमा अब 15 नंवबर है।
Govt extends deadline for corporates नांगिया एंडरसन एलएलपी टैक्स पार्टनर के संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि कर रिटर्न दाखिल करने की यह विस्तारित अवधि कर ऑडिट रिपोर्ट पर लागू नहीं होगी। इससे पहले सितंबर में, सीबीडीटी ने कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समयसीमा सात दिन तक बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी थी।

Facebook



