सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की |

सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की

सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 10:27 PM IST, Published Date : December 1, 2022/10:27 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सरकार ने एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र की रणनीतिक बिक्री के लिए बृहस्पतिवार को प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित कीं।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2023 है। इसके लिए पूछताछ की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 है।

एनएमडीसी से एनआईएसपी अलग होने की प्रक्रिया में है और उसे एक अलग कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) के रूप में गठित किया जाएगा। विघटन के बाद एनएसएल के शेयर बीएसई, एनएसई और कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)