सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए साझा चार्जर पर सरकार बुधवार को उद्योग के साथ चर्चा करेगी |

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए साझा चार्जर पर सरकार बुधवार को उद्योग के साथ चर्चा करेगी

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए साझा चार्जर पर सरकार बुधवार को उद्योग के साथ चर्चा करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 17, 2022/10:56 am IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) सरकार मोबाइल फोन और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक साझा चार्जर अपनाने के विकल्प पर बुधवार को उद्योग जगत के हितधारकों के साथ बैठक करेगी।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक दोपहर में निर्धारित है और इसमें लैपटॉप तथा मोबाइल सहित पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माता शामिल होंगे।

इसके अलावा उद्योग निकाय सीआईआई और फिक्की तथा आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू के प्रतिनिधि भी बैठक का हिस्सा होंगे।

सचिव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”बैठक में संभावनाएं तलाशी जाएंगी। हम हितधारकों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि भारत में एक साझा चार्जर को कैसे अपनाया जा सकता है। हम उनकी चिंताओं को समझने की भी कोशिश करेंगे।”

उन्होंने कहा कि यूरोप पहले ही इस मानदंड को अपनाने की दिशा में काम कर रहा है।

क्षेत्र विशेष के संगठनों के साथ बैठक में कई तरह के चार्जर के उपयोग को समाप्त करने की संभावना का आकलन किया जाएगा। इससे ई-कचरे में कमी आएगी और उपभोक्ताओं पर बोझ कम होगा।

इस समय चार्जर के पोर्ट अलग-अलग होने के कारण उपभोक्ताओं को हर बार एक नया उपकरण खरीदने के लिए एक अलग चार्जर खरीदना पड़ता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers