किराना खुदरा श्रृंखला सुपरके ने 60 लाख डॉलर जुटाए

किराना खुदरा श्रृंखला सुपरके ने 60 लाख डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - March 27, 2024 / 06:29 PM IST,
    Updated On - March 27, 2024 / 06:29 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) छोटे शहरों के लिए फ्रेंचाइजी किराना खुदरा श्रृंखला सुपरके ने बुधवार को कहा कि उसने ब्लूम वेंचर के नेतृत्व में वित्तपोषण दौर में 60 लाख डॉलर (लगभग 49 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में सिल्वर नीडल वेंचर्स, वेल्टिस कैपिटल, एट्रियम एंजल्स और कुछ एंजेल निवेशकों और सिंडिकेट्स की भी भागीदारी देखी गई।

इसमें कहा गया है, ‘‘इस वित्त का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में निवेश करने, काम पर रखने और डिजिटल देशी ब्रांड को सुपरके ग्राहकों के साथ जोड़ने के लिए लिए किया जाएगा।’’

सुपरके वर्तमान में आंध्र प्रदेश के 80 से अधिक तीसरी, चौथी और पांचवीं श्रेणी के शहरों में काम कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय