नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) साल के आखरी महीने के पहले दिन स्थानीय बाजार में सोमवार को अगल-अलग कारणों की वजह से सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए। जबकि ऊंचे भाव पर कम लिवाली से मूंगफली तेल-तिलहन, मलेशिया के कमजोर होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। लागत से नीचे दाम पर आयातकों की बिकवाली के बीच सोयाबीन तेल और बाजार में आवक बढ़ने के बीच बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है जबकि शिकागे एक्सचेंज में सुधार चल रहा है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सट्टेबाजी के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में सुधार है। सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक हैं लेकिन ऊंचा भाव होने से इस तेल की लिवाली कमजोर है केवल नियमित उपयोगकर्ता ही इसे आदतन खरीद रहे हैं। प्लांट वाले सरसों के दाम कभी घटाते हैं कभी बढ़ाते हैं। सट्टेबाजों की समय समय पर सरसों को उठाने की कोशिश जारी है। इसी तरह, किसान काफी नीचे हाजिर दाम पर अपने फसल की बिकवाली कम किये हुए हैं, इस वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार है।
उन्होंने कहा कि कमजोर लिवाली के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम टूटे हैं। वैसे हाजिर बाजार में मूंगफली एमएसपी से काफी नीचे दाम पर ही बिक रहे हैं। मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर होने तथा जाड़े की मांग घटने से सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में भी गिरावट है।
सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा धन के संकट के कारण लागत से कमजोर दाम पर बिकवाली जारी रखने के बीच सोयाबीन तेल के दाम स्थिर बने रहे। इसी प्रकार, आज बिनौले की आवक बढ़कर एक लाख 78 हजार गांठ होने के बीच बिनौला तेल के दाम भी स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,125-7,175 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,350-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,435-2,735 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,610 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,260 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,075 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय