मजबूत मांग से ग्वारगम की वायदा कीमतों में तेजी |

मजबूत मांग से ग्वारगम की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत मांग से ग्वारगम की वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  February 21, 2024 / 02:51 PM IST, Published Date : February 21, 2024/2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) हाजिर मांग में मजबूती से बुधवार को सटोरियों के सौदों का आकार बढ़ा देने से वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 127 रुपये बढ़कर 10,456 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर ग्वारगम का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 127 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 10,456 रुपये प्रति पांच क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान 45,040 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि भौतिक बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए व्यापारियों ने अपना दांव बढ़ा दिया। इसकी वजह से ग्वारगम की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)