अहमदाबाद, 10 सितंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर राज्य में एक शोध संस्थान के गठन की मंगलवार को घोषणा की।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘गुजरात राज्य रूपांतरण संस्थान’ (जीआरआईटी यानी ग्रिट) के गठन से गुजरात को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की संकल्पना साकार करने में मदद मिलेगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ग्रिट ने ‘विकसित गुजरात@ 2047’ के लिए एक दृष्टिपत्र और खाका तैयार कर लिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस शोध संस्थान के शासकीय निकाय के अध्यक्ष होंगे जबकि वित्त मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उद्योग विभागों के मंत्री इसके सदस्य बनाए गए हैं।
भाषा प्रेम अजय प्रेम
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 83.96 प्रति डॉलर…
28 mins ago