जीएक्स ग्रुप को आमदनी दो साल में 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

जीएक्स ग्रुप को आमदनी दो साल में 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 05:45 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली जीएक्स ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी को घरेलू कारोबार के साथ-साथ निर्यात में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2025-26 तक आमदनी 66 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

कंपनी गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपीओएन) गियर बनाती है जो फाइबर-आधारित ब्रॉडबैंड नेटवर्क चलाने के लिए जरूरी है। जीएक्स ग्रुप भारत में राउटर और स्विच के साथ-साथ ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) उपकरण भी बनाती है।

जीएक्स ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परितोष प्रजापति ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपनी विनिर्माण इकाई का विस्तार करने पर विचार कर रही है।

दूरसंचार उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से लाभ कंपनी के लिए प्रमुख वृद्धि कारकों में से एक है।

प्रजापति ने कहा, “हमने लगातार वर्षों में 40 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल की है, जिससे हमें अगले दो वित्त वर्षों में 300 करोड़ रुपये से बढ़कर 500 करोड़ रुपये की कंपनी बनने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा, ‘हम भारत को अपना वैश्विक केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं। …इसलिए हम प्रौद्योगिकी और ज्ञान का हस्तांतरण कर रहे हैं तथा चेन्नई में अपने नए अनुसंधान एवं विकास केंद्र में निवेश कर रहे हैं।’

जीएक्स ग्रुप पीएलआई लक्ष्य को पूरा करने वाली और सरकार से प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली पहली दूरसंचार गियर विनिर्माता थी।

भाषा अनुराग

अनुराग