हिमाचल के हथकरघा, जैविक फल कारोबारी ई-कॉमर्स मंचों के जरिये अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे |

हिमाचल के हथकरघा, जैविक फल कारोबारी ई-कॉमर्स मंचों के जरिये अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे

हिमाचल के हथकरघा, जैविक फल कारोबारी ई-कॉमर्स मंचों के जरिये अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 19, 2021/6:51 pm IST

शिमला 19 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हस्तनिर्मित शॉल, स्वेटर, कालीन, जैविक शहद, फल और मसाले के कारोबारी अपने उत्पादों की बिक्री के लिए जल्द ही अमेजन, फ्लिपकार्ट और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य सरकार 27,000 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी 2.80 लाख महिलाओं को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करने की योजना बना रही है ताकि वे अपने उत्पादों को बड़े बाजार में बेच सकें।

ई-कॉमर्स मंचों के जरिये बेचे जाने वाले सामानों में हस्तनिर्मित शॉल, स्वेटर, कालीन, जैविक शहद, फल, सूखे मेवे, मसाले, अचार, औषधीय जड़ी-बूटियाँ जैसे उत्पाद शामिल है।

कंवर ने एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स मंच पहाड़ी राज्य के दूरदराज या बर्फीले इलाकों में रहने वाले छोटे कारीगरों को अपने जैविक, प्राकृतिक और हस्तनिर्मित उत्पाद पेश करने और उन्हें देश भर के खरीदारों से जोड़ने में सक्षम बनाएगा।

भाषा जतिन प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)