हैपिएस्ट माइंड्स की अनुषंगी अमेरिकी कंपनी का 85 लाख डॉलर में अधिग्रहण करेगी

हैपिएस्ट माइंड्स की अनुषंगी अमेरिकी कंपनी का 85 लाख डॉलर में अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अमेरिकी अनुषंगी हैपिएस्ट माइंड्स इंक अमेरिका स्थित ऑरियस टेक सिस्टम्स एलएलसी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

हैपिएस्ट माइंड्स ने शेयर बाजार को इस आशय के समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण सौदे के जून, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस सौदे का मूल्य 85 लाख डॉलर (लगभग 71 करोड़ रुपये) के अग्रिम नकद और प्रदर्शन आधारित आय होगी।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ अनंतराजू ने कहा, ‘‘ऑरियस हमारे बैंकिंग एवं वित्त सेवा और स्वास्थ्य देखभाल उद्योग समूहों को मजबूत करता है। सौदे से इन क्षेत्रों में हमारा मूल्य बढ़ता है और हमे नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी।’’

अमेरिका के डेनवर में स्थित ऑरियस एक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है जिसकी उपस्थिति अमेरिका, भारत और कनाडा में है। कैलेंडर वर्ष 2023 में इसने 83 लाख डॉलर (लगभग 69 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय