हरियाणा मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी |

हरियाणा मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी

हरियाणा मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 27, 2022/9:20 pm IST

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) हरियाणा सरकार ने सोमवार को राज्य इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति 2022 को मंजूरी दे दी। इसमें ईवी विनिर्माताओं को कई वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ईवी नीति निश्चित पूंजी निवेश (एफसीआई), शुद्ध एसजीएसटी (राज्य माल एवं सेवा कर), स्टांप शुल्क, रोजगार सृजन आदि पर सहायता देकर ईवी विनिर्माताओं को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है।

इसमें 20 साल की अवधि के लिए बिजली शुल्क में छूट के साथ स्टाम्प शुल्क की 100 प्रतिशत वापसी का प्रस्ताव शामिल है।

एसजीएसटी वापसी 10 साल की अवधि के लिए लागू शुद्ध राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 50 प्रतिशत होगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल के कलपुर्जो, ईवी बैटरी, चार्जिंग बुनियादी ढांचा आदि बनाने वाली कंपनियों को पूंजी सब्सिडी के जरिये सहायता दी जायेगी।

नीति में अन्य बातों के अलावा हरियाणा के रहने वाले कामगार को ईवी कंपनियों के साथ नियोजित करने के एवज में 10 वर्षों के लिए प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष 48,000 रुपये की रोजगार सृजन सब्सिडी का प्रावधान है।

हरियाणा राज्य परिवहन उपक्रमों के स्वामित्व वाले बस बेड़े के 100 प्रतिशत को वर्ष 2030 तक इलेक्ट्रिक बसों या ईंधन सेल वाहनों या अन्य गैर-जीवाश्म-ईंधन आधारित प्रौद्योगिकियों में बदलने का प्रयास किया जाएगा।

ईवी नीति का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना, हरियाणा को ईवी विनिर्माझा का प्रमुख केन्द्र बनाना, ईवी क्षेत्र में कौशल विकास सुनिश्चित करना, ईवी वाहनों को बढ़ावा देना, ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा प्रदान करना और ईवी टेक्नोलॉजी में शोध एवं विकास कार्यो को प्रोत्साहित करना है।

सरकारी संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों को उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसे 5 करोड़ रुपये तक की परियोजना लागत के 50 प्रतिशत अनुदान के साथ प्रोत्साहन दिया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)