हरियाणा सरकार ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |

हरियाणा सरकार ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

हरियाणा सरकार ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 30, 2022/9:02 pm IST

चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने राज्य में फसल कटाई के बाद उसके प्रबंधन और टिकाऊ शीत श्रृंखला के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के मकसद से बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि बृहस्पतिवार को बर्मिंघम (ब्रिटेन) में हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल और अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

कृषि मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव ‘कोल्ड चेन समिट’ में भाग लेने के लिए बर्मिंघम में हैं। वे विभिन्न संस्थानों का भी दौरा करेंगे जो इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना में शामिल हैं।

इस अवसर पर दलाल ने कहा कि यह उत्कृष्टता केंद्र फसल कटाई के बाद के नुकसान में कमी, किसानों सहित अंशधारकों के ज्ञान को अद्यतन करने, आपूर्ति श्रृंखला में पर्यावरण के अनुकूल और किसान के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के उपयोग तथा अनुसंधान एवं विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)