हरियाणा के समूह पर छापेमारी में 400 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ बिक्री का पता चला

हरियाणा के समूह पर छापेमारी में 400 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ बिक्री का पता चला

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 10:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा के प्लाईवुड और इन्वर्टर विनिर्माण तथा अन्य व्यवसायों से जुड़े एक समूह ने पिछले तीन साल के दौरान करीब 400 करोड़ रुपये की बिक्री को ‘दबाकर’ रखा है। आयकर विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को बताया कि आयकर विभाग ने 11 जनवरी को यमुना नगर, अंबाला, करनाल और मोहाली में ‘अज्ञात’ समूह के 30 से अधिक परिसरों पर छापेमारी की थी। यह समूह वाहनों के लिए बैटरी भी बनाता है।

सीबीडीटी ने कहा कि प्लाईवुड कारोबार की इकाइयों के संबंध में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल प्रमाण जब्त किए गए हैं।

सीबीडीटी ने कहा कि समूह ने अपनी बिक्री को ‘दबाया’ है। समूह ने वास्तविक बिक्री को करीब 40 प्रतिशत तक कम कर दिखाया।

सीबीडीटी ने दावा किया कि आपत्तिजनक सबूतों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि समूह ने पिछले तीन वर्ष में करीब 400 करोड़ रुपये की बिक्री ‘छुपाया’ है।

भाषा अजय प्रेम