एचडीएफसी बैंक ने छोटे उद्यमों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिये एनएसआईसी के साथ समझौता किया |

एचडीएफसी बैंक ने छोटे उद्यमों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिये एनएसआईसी के साथ समझौता किया

एचडीएफसी बैंक ने छोटे उद्यमों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिये एनएसआईसी के साथ समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 7, 2021/9:30 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिये कर्ज सहायता उपलब्ध कराने को लेकर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसएआईसी) के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत एचडीएफसी बैंक एमएसएमई की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने को लेकर उनके लिये óविशेष रूप से तैयार योजनाएं उपलब्ध कराएगा।

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक ने देश भर में एमएसएमई को कर्ज सहायता उपलब्ध कराने को लेकर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।’’

एचडीएफसी बैंक के समूह प्रमुख (वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग) राहुल शुक्ल ने कहा कि आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिहाज से एमएसएमई देश की रीढ़ हैं। ऐसे में एनएसआईसी के साथ भागीदारी से क्षेत्र की वृद्धि में मदद मिलेगी। फलत: अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)