एचडीएफसी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा, 2,500 लोगों की नियुक्ति करेगा |

एचडीएफसी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा, 2,500 लोगों की नियुक्ति करेगा

एचडीएफसी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा, 2,500 लोगों की नियुक्ति करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 26, 2021/6:19 am IST

Hdfc bank in Rural Areas Hindi

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफ़सी बैंक ने रविवार को कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच को दोगुना कर दो लाख गांव तक करेगा। इसके लिए बैंक ने अगले छह माह में 2,500 लोगों की नियुक्ति करने का फैसला किया है।

बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में शाखा नेटवर्क, व्यापार प्रतिनिधियों, सीएससी (साझाा सेवा केंद्रों), भागीदारों, आभासी संबंध प्रबंधन और डिजिटल पहुंच मंचों के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने का है। इससे पहले रविवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों की पहुंच पर निराशा व्यक्त करते हुए उनसे अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाने के लिए कहा था।

एचडीएफ़सी बैंक के समूह प्रमुख (वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग) राहुल शुक्ला ने कहा, ‘‘भारत के ग्रामीण और अर्द्धशहरी बाजारों में बैंक ऋण का विस्तार कम हैं। वे भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए स्थायी दीर्घकालिक विकास के अवसर पेश करते हैं।’’

शुक्ला ने कहा कि आगे चलकर बैंक का सपना देश के हर पिनकोड में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है।

भाषा जतिन

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers