हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में लाभ बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये पर |

हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में लाभ बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये पर

हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में लाभ बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 08:08 PM IST, Published Date : February 7, 2023/8:08 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.41 प्रतिशत बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये पहुंच गया।

हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 704.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इस दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय भी 8,013.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,118.33 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में 7,217.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,372.76 करोड़ रुपये रहा।

हीरो मोटोकॉर्प ने बीती तिमाही में मोटरसाइकिल और स्कूटर की 12.40 लाख इकाइयों की बिक्री की।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers