हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर में थोक बिक्री छह प्रतिशत गिरी
हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर में थोक बिक्री छह प्रतिशत गिरी
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दोपहिया वाहन खंड की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 6,35,808 इकाई रह गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 6,79,091 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,04,829 इकाइयों पर आ गई, जबकि अक्टूबर, 2024 में यह आंकड़ा 6,57,403 इकाइयों का था।
हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी ने 30,979 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले वर्ष अक्टूबर में 21,688 इकाई था।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि त्योहारी महीने में उसकी खुदरा बिक्री 9.95 लाख इकाइयों के मजबूत स्तर पर रही, जो उपभोक्ता मांग में तेजी को दर्शाता है।
कंपनी ने कहा, “मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, घरेलू बाजार में अच्छी मांग और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति के विस्तार के साथ हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में टिकाऊ वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है।”
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



