हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 9.7 करोड़ रुपये

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 9.7 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 05:02 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना होकर 9.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1.6 करोड़ रुपये था।

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 115.3 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 119.39 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में उसकी ऑर्डर बुक का आकार सबसे अधिक 775 करोड़ रुपये तक बढ़ गया जिससे आने वाले वर्ष के लिए मजबूत राजस्व की उम्मीद बन गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार जैन ने बताया कि कंपनी अगले दो साल में 150 से 200 करोड़ रुपये की इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं को पूरा करने की योजना बना रही है। करीब 250 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं के लिए सक्रिय रूप से बोली लगा रही है।

कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में शुद्ध लाभ 16.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में यह 22.4 करोड़ रुपये था। पहली छमाही में राजस्व सालाना आधार पर 226.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 227.8 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय