हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने से पहले बजटीय प्रावधान किए: मुख्यमंत्री सुक्खू

हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने से पहले बजटीय प्रावधान किए: मुख्यमंत्री सुक्खू

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 09:54 PM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 09:54 PM IST

शिमला/ऊना, सात फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा करने से पहले आवश्यक बजटीय प्रावधान किए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि हिमाचल मंत्रिमंडल ने विचार-विमर्श के बाद अपनी पहली बैठक के दौरान योजना की बहाली को मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस, विधानसभा चुनाव से पहले अपने ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में किए गए अन्य सभी वादों को पर्याप्त वित्तीय प्रावधान करने के बाद चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा करते हुए कथित तौर पर कर्मचारियों के बकाये का भुगतान करने में विफल रहने के लिए पूर्व भाजपा प्रशासन की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जल्दबाजी में उठाए गए कदम अवांछित और अनावश्यक हैं।

सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार ने मौजूदा सरकार को खाली खजाना सौंपा है।

भाषा रिया रमण

रमण