हिमाचल के बिलासपुर को मिला सीएनजी, पीएनजी नेटवर्क

हिमाचल के बिलासपुर को मिला सीएनजी, पीएनजी नेटवर्क

हिमाचल के बिलासपुर को मिला सीएनजी, पीएनजी नेटवर्क
Modified Date: November 3, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: November 3, 2025 6:19 pm IST

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) तीन नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में जिला प्रशासन ने एक व्यापक सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क की स्थापना शुरू कर दी है।

बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने सोमवार को बताया कि यह पहल भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा जनता को पर्यावरण के अनुकूल ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने बीपीसीएल को देश भर के 81 जिलों में शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने के लिए अधिकृत किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अब बिलासपुर भी इस सूची में शामिल हो गया है, जहां संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) के नेटवर्क का विकास कार्य जारी है।

कुमार ने कहा कि जिले में तीन सीएनजी स्टेशन पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। पीएनजी आपूर्ति के लिए एम्स बिलासपुर में एक जिला संपीड़न इकाई (डीसीयू) स्थापित की जा रही है, और इस संबंध में एम्स तथा बीपीसीएल ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में