हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 2,787 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 2,787 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2,787 करोड़ रुपये रहा।
आदित्य बिड़ला समूह की धातु कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 709 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा दर्ज किया था।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून के दौरान परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 41,358 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 25,283 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं, जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक शुद्ध लाभ है। कंपनी का एकीकृत कर पश्चात लाभ 2,787 करोड़ रुपये रहा।’’
बयान के मुताबिक ये परिणाम नोवेलिस और भारत के कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित थे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



