हिंदुस्तान फूड्स उत्तर भारत में 125 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी विनिर्माण कारखाना

हिंदुस्तान फूड्स उत्तर भारत में 125 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी विनिर्माण कारखाना

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) तेल, चाय, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान फूड्स ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई उत्तर भारत में विनिर्माण संयंत्र लगाने में 125 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 तक अपनी आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और यह कदम उसी का हिस्सा है।

हिंदुस्तान फूड्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी अपनी पूर्ण अनुषंगी एचएफएल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के जरिये देश के उत्तरी भाग में 125 करोड़ रुपये निवेश करेगी।’’

हिंदुस्तान फूड्स के प्रबंध निदेशक समीर आर कोठारी ने कहा, ‘‘दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाले (एफएमसीजी) बाजार में ठेके पर विनिर्माण की मांग तेजी से बढ़ रही है। हम अपने ग्राहकों के साथ लगातार नई परियोजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। ग्राहकों में कुछ प्रमुख ब्रांड शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2021-22 तक 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमें भरोसा है कि पूंजी व्यय से जुड़ी सभी परियोजनाएं हमें इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।’’

कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 771.90 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी।

हिंदुस्तान फूड्स ने कहा कि नया संयंत्र कंपनी की एफएमसीजी क्षेत्र में ठेका विनिर्माण में अपना विस्तार करने की योजना को ठोस रूप देने का हिस्सा है।

अनुषंगी इकाई खाद्य और पेय पदार्थ बनाने वाला कारखाना लगाएगी। यह कारखाना प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड के लिये होगा। कारखाने पर काम चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही से शुरू होगा।

कंपनी के अनुसार वाणिज्यिक उत्पादन 2021-22 की चौथी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर