हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 21, 2022 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 22.19 फीसदी बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये हो गया।

वर्ष 2021 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 2,185 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

 ⁠

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 16.44 फीसदी बढ़कर 15,253 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 13,099 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में ब्रिकी में चार प्रतिशत वृद्धि हासिल की।

दूसरी तिमाही में उसका कुल खर्च 18.12 फीसदी बढ़कर 11,965 करोड़ रुपये रहा, पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 10,129 करोड़ रुपये था।

एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘मजबूत रफ्तार के बूते हमारा एक और तिमाही में अच्छा प्रदर्शन रहा है। हमारा कुल कारोबार बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये का हो गया है।’’

भाषा

मानसी रमण

रमण


लेखक के बारे में