हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.58 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.58 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.58 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 20, 2020 10:45 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.58 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1,818 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 15.89 प्रतिशत बढ़कर 11,510 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,931 करोड़ रुपये थी।

एचयूएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में हमारी वृद्धि प्रतिस्पर्धी और मुनाफे वाली रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के अनुकूल नवोन्मेषण के जरिये अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और ब्रांड में निवेश किया है।

मेहता ने कहा, ‘‘अब हमारा परिचालन और सेवा का स्तर कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है। हम ’रि-इमेजिन एचयूएल’ के तहत अपने परिचालन का तेजी से डिजिटलीकरण कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि ग्रामीण बाजार में जुझारूपन दिखा है, लेकिन शहरी भारत विशेषरूप से महानगरों की मांग कमजोर बनी हुई।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचयूएल का खर्च बढ़कर 9,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,885 करोड़ रुपये था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में