राजस्थान में सोने की दो खदानों के पात्र बोलीदाताओं में हिंदुस्तान जिंक, जिंदल पावर शामिल

राजस्थान में सोने की दो खदानों के पात्र बोलीदाताओं में हिंदुस्तान जिंक, जिंदल पावर शामिल

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 03:01 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 03:01 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक, जिंदल पावर और जेके सीमेंट उन कंपनियों में शामिल हैं जो राजस्थान में सोने की दो खदानों की नीलामी के लिए तकनीकी रूप से पात्र बोलीदाताओं के रूप में उभरी हैं।

रामगढ़ मिनरल्स एंड माइनिंग लिमिटेड, हीराकुंड नैचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, जिंदल पावर, हिंदुस्तान जिंक और सैयद ओवैस अली भुकिया-जगपुरा स्वर्ण ब्लॉक के लिए तकनीकी रूप से पात्र बोलीदाताओं के रूप में सामने आई हैं।

राजस्थान सरकार के खान एवं भूविज्ञान विभाग (डीएमजी) की वेबसाइट के मुताबिक, कांकरिया गारा स्वर्ण ब्लॉक के लिए हीराकुंड नैचुरल रिसोर्सेज, पोद्दार डायमंड, ओवैस मेटल एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग, हिंदुस्तान जिंक और जेके सीमेंट पात्र बोलीदाताओं के रूप में उभरकर सामने आई हैं।

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सोने के इन दोनों ब्लॉक की नीलामी इसी हफ्ते होगी। इन दोनों खदानों की नीलामी की प्रक्रिया इसी साल मार्च में शुरू हुई थी।

आंध्र प्रदेश में स्थित देश की पहली बड़ी निजी स्वर्ण खदान का पूर्ण पैमाने पर उत्पादन 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। जोन्नागिरी स्वर्ण परियोजना पूर्ण पैमाने पर उत्पादन शुरू होने के बाद सालाना लगभग 750 किलोग्राम सोने का उत्पादन करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय