वाहन ऋण के लिए होंडा कार्स का बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ करार

वाहन ऋण के लिए होंडा कार्स का बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ करार

  •  
  • Publish Date - October 26, 2021 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने संभावित कार खरीदारों के लिए वाहन वित्तपोषण (फाइनेंसिंग) योजनाओं की पेशकश के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ करार किया है।

वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के जरिये ग्राहक नई अमेज, जैज, डब्ल्यूआर-वी और सिटी कारों की खरीद बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे। उन्हें कम ब्याज पर तेजी से वाहन ऋण दिया जाएगा।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ यह गठजोड़ विभिन्न ग्राहकों के लिए किफायती और सुलभ वित्तीय समाधान पेश करने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा।’’

उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यापक नेटवर्क और होंडा की उन्नत प्रौद्योगिकी उत्पाद श्रृंखला के साथ यह साझेदारी एक-दूसरे को लाभ पहुंचाएगी और बाजार में गहरी पैठ बनाएगी।

भाषा कृष्ण अजय

अजय