आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च में दोगुना बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च में दोगुना बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि का कारण उसके नए कारोबार में अच्छी वृद्धि का होना है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने शनिवार को एक नियामकीय सूचना में वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। उसने कहा कि जनवरी-मार्च 2021 में उसका कर-पश्चात लाभ 64 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि समूचे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च एक साल पहले के 960 करोड़ रुपये से घटकर 754 करोड़ रुपये रह गया।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) 2,163 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 33.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी नए व्यवसाय में वृद्धि के कारण हुई है।

बीमाकर्ता ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर 55 पैसे के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम