आईसीएसआई ने इंडिगो में कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़ी खामियों का हवाला दिया

आईसीएसआई ने इंडिगो में कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़ी खामियों का हवाला दिया

आईसीएसआई ने इंडिगो में कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़ी खामियों का हवाला दिया
Modified Date: December 9, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: December 9, 2025 6:56 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) कंपनी सचिवों के शीर्ष निकाय आईसीएसआई ने मंगलवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़ी खामियों का हवाला देते हुए कहा कि जोखिमों की समय पर पहचान एवं हस्तक्षेप और पारदर्शी संवाद सुनिश्चित करने के लिए अधिक मजबूत तरीकों की जरूरत है।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के 78,000 से अधिक सदस्य हैं। एक बयान में संस्थान ने इंडिगो परिचालन संकट से सामने आई कॉरपोरेट प्रशासन संबंधी कमियों का जिक्र किया।

 ⁠

आईसीएसआई के अध्यक्ष धनंजय शुक्ला ने कहा कि इंडिगो प्रकरण कंपनियों एवं पेशेवरों के लिए यह याद दिलाने वाला है कि मजबूत प्रशासन मसौदा न केवल शेयरधारकों के लिए मूल्य पैदा करता है, बल्कि जनता के भरोसे को भी बनाए रखता है।

आईसीएसआई का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि वह अमूमन कंपनियों के प्रशासन तौर-तरीकों पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करता है।

संस्थान ने कहा कि इंडियो की हालिया घटना पर सरकार की कठोर प्रतिक्रिया को देखते हुए भारतीय कंपनियों में मजबूत कॉरपोरेट प्रशासन प्रथाओं की तत्काल जरूरत है।

आईसीएसआई ने निदेशक मंडल के स्तर पर व्यापक जवाबदेही की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि मजबूत प्रशासन तैयारी, जवाबदेही और संकट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है।

संस्थान के सचिव आशीष मोहन ने कहा कि कंपनियों को अपने ढांचे और प्रक्रियाओं की समय-समय पर समीक्षा करनी चाहिए ताकि सभी हितधारकों के हित सुरक्षित रहें और व्यवसाय की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हो सके।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में