इफ्को का पारादीप आक्सीजन संयंत्र 15 जून तक होगा शुरू

इफ्को का पारादीप आक्सीजन संयंत्र 15 जून तक होगा शुरू

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) सहकारी उर्वरक कंपनी इफ्को ने बृहस्पतिवार को कहा कि पारादीप (ओडिशा) में स्थापित किया जा रहा उसका चौथा ऑक्सीजन संयंत्र 15 जून तक चालू हो जाएगा। वहां से राज्य और उसके आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों को आक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति की जा सकेगी।

इफ्को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रही है। इन चार संयंत्रों से लगभग 610 घन मीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में दो संयंत्र और गुजरात में एक संयंत्र 30 मई तक शुरू हो जाएगा।

इफ्को ने एक बयान में कहा, उसने ओडिशा के पारादीप में चौथा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का आदेश दिया है।

इस नए ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 150 घन मीटर प्रति घंटा की होगी। इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने अलग से ट्वीट किया, ” यह संयंत्र 15 जून तक शुरू हो जाएगा।’’

ऑक्सीजन की जमाखोरी को रोकने के लिए इफ्को से लिए जाने वाले सिलिंडर के लिए एक सुरक्षा राशि ली जाएगी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर