आईजीएल नेटवर्क विस्तार पर पांच सालों में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

आईजीएल नेटवर्क विस्तार पर पांच सालों में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

आईजीएल नेटवर्क विस्तार पर पांच सालों में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 20, 2022/9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) अपने सीएनजी स्टेशनों और पाइपलाइन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अगले पांच वर्षों में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

देश की सबसे बड़ी सीएनजी खुदरा कंपनी आईजीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस निवेश को इस्तेमाल रसोई घरों और फैक्टरियों तक पर्यावरण अनुकूल ईंधन की आपूर्ति में विस्तार के लिए भी किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी अगले पांच वर्षों में सात नए भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।’’

कंपनी के एमडी ने कहा कि शेष राशि का उपयोग परिचालन के मौजूदा क्षेत्रों में उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में किया जाएगा।

आईजीएल वर्तमान में मुख्य रूप से राष्टीय राजधानी समेत उसके आस-पास के क्षेत्रों में अपने कारोबार का संचालन करती है।

कंपनी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में अपने नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने हाल के बोली दौर में सिटी गैस का लाइसेंस भी हासिल किया है।

आईजीएल के पास अब चार राज्यों के 11 भौगोलिक क्षेत्रों में वाहनों और रसोई गैस के लिए पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की खुदरा बिक्री का लाइसेंस है।

भाषा जतिन जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers