बिजनेस और प्रबंधन पढ़ाई की रैंकिंग में आईआईएम बेंगलुरु शीर्ष पर | IIM Bengaluru tops business and management studies rankings

बिजनेस और प्रबंधन पढ़ाई की रैंकिंग में आईआईएम बेंगलुरु शीर्ष पर

बिजनेस और प्रबंधन पढ़ाई की रैंकिंग में आईआईएम बेंगलुरु शीर्ष पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 10, 2021/12:55 pm IST

बेंगलुरु 10 जून (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)- बेंगलुरु लगातार तीसरे वर्ष देश के बी-स्कूलों में शीर्ष स्थान पर आया है। क्वैकक्वेरेली सायमंड्स (क्यूएस) विश्व यूनिवर्सिटी की तरफ से बिजनेस और प्रबंधन विषय की जारी रैंकिंग में आईआईएम- बेंगलुरू को यह स्थान मिला है।

आईआईएम बेंगलुरु ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग

के लिए वैश्विक स्तर पर संस्थानों को रैकिंग करने के लिए नियोक्ता प्रतिष्ठा, अकादमिक प्रतिष्ठा और अनुसंधान प्रभाव जैसे बिंदुओं पर विचार किया जाता है।

उसने कहा, ‘‘बिजनेस और प्रबंधन विषय पर आईआईएम बेंगलूरु द्वारा कराई जाने वाली पढ़ाई को सभी तीन श्रेणियों में उच्च रैंकिंग मिली है। जिसके कारण आईआईएम बेंगलुरु देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल चुना गया है।’’

आईआईएमबी के निदेशक प्रोफेसर रिशिकेश टी कृष्णन ने कहा, ‘‘अकादमिक प्रतिष्ठा और एच- इंडेक्स सिटेशन मानदंडों में हमने बेहतर स्कोर हासिल किया। यह विषयों और शोध क्षमता के क्षेत्र में अकादमिक विशिष्टता के हमारे प्रयासों में परिलक्षित होता है।’’

आईआईएम बेंगलुरु ने कहा, ‘‘शीर्ष 51- 100 वर्ग में स्थान पाने, बिजनेस और प्रबंधन विषय की पढ़ाई में वैश्विक स्तर पर 76वीं रैंक हासिल करना न केवल एक उपलब्धि है बल्कि इस चुनौतीपूर्ण समय में

अच्छी शिक्षा को अनुकूल बनाने, नया करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

क्यूएस यूनिवर्सिटी ने 51 विषयों में शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों को रैंक देने के लिए दुनिया भर में 80 विभिन्न स्थानों में 5,500 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया है।

आईआईएम बेंगलुरु के निदेशक प्राध्यापक ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा, ‘‘हमने अकादमिक प्रतिष्ठा और एच सूचकांक मापदंडो में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। यह रैंकिंग विषय में अकादमिक श्रेष्ठता और क्षेत्र में अनुसंधान क्षमताओं को सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।’’

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers