बिहार में संभावनाएं अपार, दुनिया अबतक तलाश नहीं पायी: गोयल

बिहार में संभावनाएं अपार, दुनिया अबतक तलाश नहीं पायी: गोयल

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 10:11 PM IST

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं और यह छिपा हुआ रत्न है, जिसे दुनिया अबतक खोज नहीं पाई।

भविष्य में राज्य के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए गोयल ने कहा कि कानून-व्यवस्था, लूट और आगजनी से जुड़ी छवि ने अतीत में इसकी प्रगति को रोका।

गोयल ने दिसंबर में निवेशक सम्मेलन से पहले उद्योग चैंबर सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा अब इतिहास बन चुका है और पारदर्शिता अब चर्चा का विषय है।

उन्होंने जमीनी हकीकत और राज्य की छवि को पूरी तरह बदलकर ‘बिहार की सूरत बदलने’ का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया।

मंत्री ने कहा, ”बिहार उन छिपे हुए रत्नों में है, जिससे दुनिया अनजान है।” उन्होंने उद्योग जगत से जल्द ही बिहार जाने और इस अवसर से न चूकने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने उद्योग जगत के लिए बिहार की अपार संभावनाओं को खोला है और भरोसा जताया कि मुंबई के निवेशक राज्य में निवेश करना पसंद करेंगे।

गोयल ने कहा कि भारत के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में युवा आबादी सहित कई फायदे हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण