PF Interest Amount Credit: क्या आपके PF खाते में जमा हुआ इस साल का ब्याज?.. शुरू हुई प्रक्रिया, जानें कितने फ़ीसदी रकम होगी क्रेडिट
सीबीटी के फैसले के बाद 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार के अनुमोदन के बाद, 2024-25 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी।
PF Interest Amount Credit Date 2025 || IMAGE- Fortune India
- 🔹 1. इस साल PF पर मिलेगा 8.25% ब्याज
- 🔹 2. EPFO ने शुरू किया ब्याज जमा करना
- 🔹 3. अब तक की ब्याज दरों में हुआ सुधार
PF Interest Amount Credit Date 2025: नई दिल्ली: ईपीएफओ यानी भविष्य निधि कर्मचारी संगठन ने देश के करोड़ों पीएफ खाताधारकों को खुशखबरी दी है। EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करना शुरू कर दिया है। इस बार केंद्र सरकार ने नई ब्याज दर तय की है और इसी के तहत PF अकाउंट में ब्याज जमा किया जा रहा है। अगर आपके PF अकाउंट में 1 लाख रुपए हैं तो आपको 8,250 रुपए का सालाना ब्याज मिलेगा।
कितना मिलेगा PF पर इस साल ब्याज?
गौरतलब है कि, सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर शुक्रवार को बरकरार रखी। जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी 2024 में ईपीएफ पर ब्याज दर को 2022-23 में 8.15 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़ाकर 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत कर दिया था।
PF Interest Amount Credit Date 2025: ईपीएफओ ने मार्च 2022 में अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ला दिया था, जो 2020-21 में 8.5 प्रतिशत थी। 2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर थी। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम है, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी।
एक सूत्र ने बताया, ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का फैसला सीबीटी ने मार्च 2021 में किया था।
PF Interest Amount Credit Date 2025: सीबीटी के फैसले के बाद 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार के अनुमोदन के बाद, 2024-25 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के माध्यम से सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है।

Facebook



