आयकर विभाग ने ई-आकलन योजना के तहत पंजीकरण को तीन ई-मेल आईडी जारी किए

आयकर विभाग ने ई-आकलन योजना के तहत पंजीकरण को तीन ई-मेल आईडी जारी किए

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) आयकर विभाग ने ‘फेसलेस’ या ई-आकलन योजना के तहत शिकायत दर्ज कराने के लिए शनिवार को करदाताओं के लिए तीन आधिकारिक ईमेल आईडी अधिसूचित किए। ई-आकलन योजना के तहत करदाता और कर अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता।

विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक संदेश डालते हुए कहा, ‘करदाताओं के चार्टर के साथ मेल करते हुए करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, आयकर विभाग ने लंबित मामलों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए फेसलेस योजना के तहत समर्पित ई-मेल आईडी बनायी है।’

विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बनायी गयी तीन अलग-अलग ईमेल आईडी के तहत शिकायतें डाली जा सकती हैं।

फेसलेस आकलर प्रणाली के तहत करदाता को आयकर से जुड़े कामों के लिए विभाग के कार्यालय जाने या विभाग के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है।

एक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक-आधारित प्रणाली यह पूरा काम करेगी।

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गयी थी।

भाषा प्रणव अजय

अजय