इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, निर्गम से 3-4 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना
इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, निर्गम से 3-4 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना
नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इनक्रेड होल्डिंग्स फाइनेंशियल सर्विसेज की एक इकाई- इनक्रेड होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास गोपनीय रूप से आवेदन किया है।
मामले से परिचित लोगों ने प्रस्तावित निर्गम का आकार 3-4 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है।
कंपनी ने रविवार को एक सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने अपने इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में सेबी और शेयर बाजारों के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है।
इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज (इनक्रेड फाइनेंस) ने 2016 में अपनी स्थापना के बाद से 140 से अधिक शाखाओं और 2,600 से अधिक कर्मचारियों के नेटवर्क के जरिये चार लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा देते हुए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया है।
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया है, और प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 12,585 करोड़ रुपये हो गईं।
इनक्रेड फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान इसकी कुल आय 50 प्रतिशत बढ़कर 1,255 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने आईपीओ के लिए गोपनीय रूप से आवेदन किया है, जिसके तहत उसे दस्तावेजों के विवरणों का सार्वजनिक खुलासा बाद के चरणों तक रोकने की अनुमति मिलती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



