भारत-अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन केन्या में होगा आयोजित

भारत-अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन केन्या में होगा आयोजित

भारत-अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन केन्या में होगा आयोजित
Modified Date: July 6, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: July 6, 2023 10:40 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो दिवसीय भारत-अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन 30 अगस्त को केन्या में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के उभरते ‘स्मार्ट’ भोजन के रूप में मोटे अनाज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सम्मेलन की सह-मेजबानी केन्या सरकार द्वारा अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (इक्रीसैट) के सहयोग से की जाएगी।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार को नैरोबी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन का प्रतीक चिह्न और वेबसाइट पेश किए गए।

इसमें कहा गया है कि यह वैश्विक कार्यक्रम, मोटा अनाज के क्षेत्र में दक्षिणी देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग के अवसरों को उजागर करने में भी मदद करेगा।

इस सम्मेलन में दुनिया भर से सरकारी प्रतिनिधि, शोधकर्ता, किसान, उद्यमी और उद्योग संगठन के प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे।

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में