नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को जल्द पूरा करने के प्रयासों को तेज़ करने पर सहमति जताई है। एक सरकारी बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक ने 8-9 दिसंबर को यहां बातचीत की प्रगति की समीक्षा की।
वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने भारत-ईयू एफटीए को जल्द पूरा करने और व्यापार संबंधों को गहरा करने के लिए बातचीत की।
इसमें कहा गया है कि चर्चा का मकसद एफटीए बातचीत करने वाली टीमों को रणनीतिक मार्गदर्शन देना था, क्योंकि दोनों पक्ष जल्द से जल्द समझौते को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्षों ने बातचीत के दौरान हासिल की गई स्थिर प्रगति पर ध्यान दिया और लगातार आदान-प्रदान के माध्यम से मौजूदा गति को बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।’’
इसमें कहा गया है कि मंत्रिस्तरीय चर्चाओं ने रचनात्मक जुड़ाव के माध्यम से लंबित मुद्दों को हल करने और एक व्यापक, पारस्परिक रूप से फायदेमंद परिणाम की दिशा में काम करने के लिए दोनों पक्षों के मजबूत राजनीतिक संकल्प की पुष्टि की।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय